टेबलेट वितरण समारोह
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत सत्र -2022-23 के छात्र/ छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम
आज दिनांक,30.07.2024 को संस्था एम एम आईटी कासगंज में सत्र ,2022,23 की 75 छात्र/ छात्राओं को टेबलेट वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मौर्य एवं नोडल प्रधानाचार्य, आदरणीय श्री राजन सिंह द्वारा दीप प्रज्वल कर सरस्वती मां पर फूल अर्पित किया गया। संस्था प्रांगण में आप सभी लोगों की उपस्थिति में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम मै संस्था के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की खुशी देखते बन रही थी।
जैसा कि आप सभी अवगत है हमारे प्रिय महोदय द्वारा जब भी कोई कार्यक्रम रहा हो या सरकार की योजना को असली धरातल पर उतारने के रखने का कार्य किए जाने के लिए आपको प्राविधिक शिक्षा विभाग मै हम सभी लोग अपनी सेवा काल में याद करते रहेंगे। और आपके सानिध्य में रहकर जो खुशी महशूस करते है उसका शब्दों से बयां नहीं कर सकते हैं ।
70 टैबलेट वितरण किए गए है जिनमें 01 छात्र अनुपस्थित रहा है मंच का संचालन श्री मती अवनी त्यागी द्वारा एवं कृत प्रधानाचार्य श्री उपदेश कुमार यादव द्वारा नोडल प्रधानाचार्य महोदय को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार मौर्य को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया है समाज सेवी श्री सतेंद्र चौधरी को सम्मानित कर संस्था छात्र/ छात्राओं के मध्य टैबलेट वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। छात्र /छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी, सभी संस्था स्टाफ के सहयोग के लिए। धन्यवाद
डिजी शक्ति पोर्टल प्रभारी, श्री होशियार सिंह प्रवक्ता मैकेनिकल इंजीनियर संस्थागत।