Industrial Visit 2025
प्रधानाचार्य/एम.एम.आई.टी. कासगंज के दिशा-निर्देशानुसार प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 19/09/2025(शुक्रवार) को एक औद्योगिक भ्रमण (Industrial Visit) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह भ्रमण “नेओली शुगर फैक्ट्री, कासगंज” में सम्पन्न हुआ।
इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग से प्रत्यक्ष ज्ञान, अनुभव एवं कार्यप्रणाली की जानकारी उपलब्ध कराना था, जिससे वे अपने तकनीकी ज्ञान को और अधिक व्यावहारिक रूप में समझ सकें।
इस अवसर पर अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। साथ ही निम्न अधिकारीगण भी भ्रमण में सम्मिलित रहे :
1. श्री सौरभ निमेश – प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (TPO Officer)
2. श्री मुकुल कुमार धारीवाल – प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रभारी (TPO Incharge)
3. श्री अनुज कुमार – व्याख्याता, विद्युत अभियंत्रण विभाग
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को शुगर फैक्ट्री की विभिन्न इकाइयों, मशीनों एवं कार्य-प्रक्रियाओं का अवलोकन कराया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।



